[post-views]

राष्ट्र को सशक्त बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे पीएम मोदी : अजीत यादव

3,359

गुरुग्राम, 23 मई (ब्यूरो) : भाजपा किसान मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री अजीत यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। अजीत यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का काम किया है। अजीत यादव ने कहा कि भाजपा के उद्देश्यों में सनातन धर्म की रक्षा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने का संकल्प भी शामिल है और इस संकल्प को पूरा करने में पीएम मोदी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अजीत यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की सेना सशक्त हुई है। बीजेपी सरकार ने विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को संपूर्ण अधिकार दिया है। अजीत यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश से आतंकवाद और जिहाद को खत्म किया है। इसके खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई अभी भी जारी है। देश की सुरक्षा और राष्ट्र की सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी का यह बहुत बड़ा कदम रहा है। अजीत यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदू समाज के लोग तिरस्कृत और अपमानित हो रहे थे। पीएम मोदी की सरकार ने धारा 370 हटाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। इन ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत भाजपा की पूरे देश में बहुत बड़ी जीत होगी और गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह भारी मतों से विजई होंगे।

Comments are closed.