बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर सोहना रोड पर राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों की अहम बैठक हुई। जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए और 7 जनवरी को कम्युनिटी सेंटर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की रुपरेखा तैयार की। बैठक में राव इंद्रजीत सिंह के विश्वास पात्र कहे जाने वाले प्रो.हंसराज यादव ने बताया कि 7 जनवरी को सुबह 10 बजे बहन आरती यादव कम्युनिटी सेंटर सोहना रोड पर कार्यकर्ता सम्मेलन की मुख्य वक्ता होगी और इस सम्मेलन में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेगी। यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग व कार्यकर्ता मिलकर इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से करेगें, जिसमें हजारों की संख्या में राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक व स्थानीय लोग शामिल होंगे।
इस बैठक की चर्चा जब क्षेत्र में हुई तो क्षेत्र के लोग इस बैठक को लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देख रहे है, लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर उद्घाटन के बाद कभी भी हो सकती है, ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह का चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा तो कुछ लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि इस बार आरती यादव को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में प्रत्याशी के रूप में भी देखा जा सकता है, जिसके लिए वह बादशाहपुर क्षेत्र में सक्रिय होने जा रही है। हालाकि यह सभी बातें लोगों में केवल चर्चा का विषय है, जीतने मुहं उतनी बाते होती रहती है, आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा कि बादशाहपुर विधानसभा की राजनीती इस बार किस करवट बैठेगी। बादशाहपुर में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रो.हंसराज यादव, विमल यादव, मुकेश जैलदार, हरविंद्र यादव, धर्मबीर डागर, बीपी यादव, दिनेश यादव, मुनेश नम्बरदार, वेद यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।
Comments are closed.