[post-views]

आज 78 केन्द्रों पर 24 हजार 576 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन

51

गुरुग्राम, 04 सितंबर : वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में आज 08 हजार 802 लोगों को पहली व 15 हजार 774 लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 24 लाख 83 हजार 255 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 78 टीकाकरण केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 07 हजार 723 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 13 हजार 293 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
डॉ सिंह ने कहा कि आज 44 वर्ष से अधिक आयु के 01 हजार 66 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 01 हजार 680 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई।
हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 09 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 228 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। जिला में 04 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली व 573 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। डॉ एम.पी ने बताया कि स्पूतनिक वैक्सीन व विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए आरक्षित सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में आज स्पूतनिक की दूसरी डोज़ के रूप में 120, वहीं कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के रूप में 14 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। वही मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर पर कॉवेक्सिन की 93 डोज़ दी गई। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक स्वयं व अपने सभी परिचितों का टीकाकरण अवश्य कराए।
000

Comments are closed.