[post-views]

आज रविवार लखेरा समाज गुरुग्राम कार्यकारणी की हुई बैठक

3,688

गुरुग्राम, 18 सितम्बर (अजय) : लखेरा समाज गुरुग्राम प्रधान नरेश चौहान की अध्यक्षता में आज समस्त कार्यकारणी की बैठक हुई। इस बैठक में लखेरा समाज गुरुग्राम प्रधान नरेश चौहान के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों एवं सलाहकार ही शामिल हुए और बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आगे के कार्यो के लिए सभी को जिम्मेदारी सौपते हुए सभी के सुझाव लिए। इस दौरान सभी ने एकसाथ मिलकर जलपान किया, जिसके बाद इस बैठक में भविष्य में होने वाले कार्यो की रुपरेखा तैयार कर लखेरा समाज को शिक्षा एवं नौकरी में अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की दिशा में जागरूप संदेश देने का सुझाव् दिया गया। वही कुछ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सम्मेलन, प्रशासनिक कार्यो में मदद, वर्चुल मीटिंग, कमेटी सदस्यों से आर्थिक सहयोग लेने पर कई तरह के सुंदर विचार रखे गये। सभी लोगों ने कहा कि कोर कमेटी द्वारा कोई भी समाजहित में किये जाने वाले सामूहिक कार्य में खर्च के लिए सभी पदाधिकारियों को भी शामिल करने का सुझाव रखा गया। बैठक में मांग उठी कि अब लखेरा समाज गुरुग्राम अपनी टीम का विस्तार कर कोर कमेटी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहकर संगठन के सभी उदेश्यों को पूरा करने के लिए तन मन और धन से साथ खड़े रहेगें। करीब 11 सदस्य एवं कुछ पदाधिकारी निजी कारणों के चलते इस बैठक में नही पहुँच सके, जिन्होंने फोन पर अपने सुझाव दिए और कमेटी को अपना समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर नरेश चौहान प्रधान, संत लाल गहलोत, अजय राठौर बादशाहपुर, विनोद चौहान, मनोज नागोरिया, धर्मवीर लखेरा राठीवास, रवीन्द्र लखेरा गढ़ी, सत्यनरायण गढ़ी, अमीलाल देव नगर, गौरव मानेसर, विजय सोहना, कृष्ण बादशाहपुर, लालचंद अशोक विहार, राजेन्द्र लखेरा खांडसा, निरजन मास्टर लछमन विहार, अमित मानेसर, अनिल मानेसर, जयदीप गुरुग्राम, ब्रहमदत सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

फोटो : लखेरा समाज गुरुग्राम टीम द्वारा बैठक में मोजूद सभी पदाधिकारी एवं सदस्य

Comments are closed.