[post-views]

आज उमड़ेगा हथीन जनसभा में लोगों का हुजुम : वशिष्ठ गोयल

49

गुडगांव, 16 सितम्बर (अजय) : वशिष्ठ कुमार गोयल की आमजन ताकत का द्रश्य आज हथीन रेली में देखने को मिलेगा। इससे पूर्व सोहना में हुई फेली में उमड़ी भीड़ ने सता पक्ष में बेठे नेताओं को दाँतों तले उगली दबाने को मजबूर कर दिया था। जिसके चलते वशिष्ठ कुमार गोयल का राजनेतिक कद काफी बड़ा और बड़े बड़े नेताओं द्वारा उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किये जाने को लेकर लुबवाने वायदे भी किये जाने लगे। लेकिन अपनी राह खुद चुनने वाले वशिष्ठ गोयल अपनी डगर को साफ़ नही कर रहे इस बदलाव को और बड़ी लड़ाई में बदलने वाले है।

इस जनसभा को नव जन चेतना मंच के संयोजक एवं क्रांतिकारी वक्ता वशिष्ठ कुमार गोयल एवं मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा कई यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके डॉ सर्वदानंद आर्य प्रमुख रुप से संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन मुख्य रूप से मेवात के लोगों को उनके अधिकार व हक दिलाने, मेवात का विकास कराने, मेवात के लोगों को मेडिकल सुविधा दिलाने, मेवात के बच्चों को शिक्षा दिलवाने, लोगों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। नव जन चेतना मंच द्वारा इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के भाग लेने का अनुरोध कर रहा है।

Comments are closed.