[post-views]

शौचालय एव महीनों से रुके नाला निर्माण को लेकर निगम आयुक्त को लिखा पत्र : जैलदार

1,180

बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : नगर-निगम वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे में दो बार नगर निगम पार्षद का कार्यकाल समाप्त हो चूका है, बावजूद इसके आज तक निगम द्वारा बादशाहपुर के मुख्य बाजार के आस-पास कोई शौचालय निर्माण नगर निगम नही करा सका है, यही नही इसको लेकर बाजार के व्यापारियों ने विभिन्न नेताओं के समक्ष इस समस्याओं को रखा वही प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बादशाहपुर आगमन पर व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस समस्यां से विशेष रूप से अवगत कराते हुए अपनी मांग को रखा था। लेकिन इस समस्यां का आज तक कोई समाधान नही हो सका। इसको लेकर आज फिर से भाजपा के किसान मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश जैलदार ने व्यापारियों की समस्यां को उठाते हुए बाजार में शौचालय निर्माण की मांग उठाई और निगम आयुक्त गुरुग्राम को पत्र लिखकर व्यापारियों के लिए शौचालय एवं हाई स्कूल के सामने सैनी धर्मशाल के समीप तीन महीने से बंद पड़े नाले के निर्माण को जल्द पूरा कराने की गुहार लगाई। मुकेश जैलदार ने कहा कि खुदाई करके पटके हुए जगह पर अक्सर लोगों के गिरने की वजह से कोई बड़ी अनहोनी होने की सम्भावना बनी रहती है, जिसमे लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस नाले का निर्माण किया जाए और बादशाहपुर व्यापारियों एवं बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों की मुख्य मांग को समझते हुए जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण किया जाए।

Comments are closed.