[post-views]

गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए चालू टोकन सिस्टम भी हुआ फेल, नहीं कम हुईं यात्रियों की मुसीबतें

78

नई दिल्लीः गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेलवे की काफी कोशिशों और दावों के बाद भी लोगों का सफर आसान नहीं हो रहा है. बता दें कि गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए केवल एक ही ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस चलती है. इस ट्रेन में रोजाना ही हजारों लोग यात्रा करते है. इस ट्रेन में सफर करने के लिए सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना जनरल कोच के यात्रियों को करना पड़ता है. दरअसल गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होने को लेकर सुबह से ही प्लेटफर्म पर लंबी लाइन लगती है और ट्रेन के आने के बाद इसमें चढ़ने के लिए कई बार यात्रियों के बीच में मार तक की स्थिति बन जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आरपीएफ के सहयोग से टोकन सिस्टम लागू किया गया.

दो कोच के लिए हजारों यात्रियों की लाइन को देखकर आरपीएफ ने यात्रियों की समस्या को दूरकरने के लिए पहले आवो, पहले पावो की तर्ज पर जनरल कोच के यात्रियों को टोकन देना शुरू किया. इसमें यात्रियों को नंबरिंग के साथ टोकन दिया जाता और फिर उसी के अनुसार उन्हे जनरल कोच में चढ़ाया जाता. यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि आरपीएफ का यह टोकन सिस्टम कुछ ही दिन चल पाया और फेल हो गया. यात्रियों का कहना है कि एक तो दिल्ली जाने के लिए एक ही ट्रेन है और उसमें भी जनरल कोचो की संख्या बहुत कम होने की वजह से रोजना इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसी भी ट्रेन में जनरल कोचो की संख्या चार होती है. दो कोच इंजन के पीछे और दो कोच ट्रेन में पीछे की तरफ, लेकिन गोरखधाम एक्सप्रेस में सिर्फ जनरल के दो ही कोच हैं जिससे यात्रियों और रेलवे पुलिस कर्मियों दोनो को ही रोजाना काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/

Comments are closed.