[post-views]

गुरुग्राम में आयोजित हुआ टोक्यो पैरालम्पिक विजेताओ का  सम्मान समारोह 

76

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (अजय राठौर) : गुरुग्राम में आयोजित हुआ टोक्यो पैरालम्पिक विजेताओ का  सम्मान समारोह। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम में हरियाणा की ओलंपिक में उप्लब्धियों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। वही तीरंदाजी में कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा, खुशी होती है जब विदेशी धरती पर तिरंगा फहराया जाता है

-शूटिंग में रजत व कांस्य पदक विजेता सिंहराज अधाना ने कहा बचपन में पोलियो हुआ पर हिम्मत नहीं हारी

– डिस्कस थ्रो में रजत पदक विजेता योगेश कथूनिया व शूटिंग में रजत पदक विजेता मनीष नरवाल ने अपने अनुभव साझा किए, हरियाणा की खेल नीति की सराहना की

– पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने कहा एक सपना पूरा हुआ परंतु कई सपनों ने जन्म लिया

– ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता रहे नीरज चोपड़ा भी विशेष रूप से थे आमंत्रित, नीरज ने कहा कि पैरालम्पिक खिलाड़ी चुनौतियों के बाद भी इस मुकाम पर पहुंचे, ये हम सब के प्रेरणा स्त्रोत

*खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के राज्यमंत्री संदीप सिंह के संबोधन के मुख्य अंश*

विकलांग को पीएम ने दिव्यांग शब्द दिया जिस का अर्थ है डिवाइन बॉडी, अतः पैरालम्पिक खिलाड़ी हमारे लिए डिवाइन बॉडी स्टार

– हरियाणा की खेल नीति देश मे सबसे अव्वल

*पैरालम्पिक खिलाड़ी हारकर भी जीतते है, हर एक के जीवन पर बन सकती है एक फिल्म

*पैरालिंपिक खिलाड़ियो के कोच को सलाम

* खेल मंत्री ने अगली बार देश के खिलाड़ियों को 50 मैडल जीतने का दिया लक्ष्य

*सीएम श्री मनोहर लाल के संबोधन के मुख्य अंश*

– पैरालम्पिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत

-खेल मंत्री खेलों के लिए बजट की चिंता ना करें

– हरियाणा की खेल नीति का अध्ययन करने आ रही हैं दूसरे राज्यों की टीमें

-खेलों इंडिया में हरियाणा के खिलाड़ी नया रिकॉर्ड कायम करेंगे

– हरियाणा में हर 10 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है खेल के मैदान

-सीएम बोले, समारोह में से घर पहुँचने से पहले सम्मान राशि खिलाड़ियो के खाते में होगी ट्रांसफर, रविवार के बावजूद बैंकों से किया गया है आग्रह

-पैरालम्पिक में चौथे स्थान पर रहे तरुण ढिल्लों व नवदीप सिंह को ₹50-50 लाख की सम्मान राशि

-तकनीकी कारणों से मेडल जीतने से वंचित रहे विनोद कुमार को भी ₹50 लाख की सम्मान राशि

-ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के कोच के लिए भी पुरस्कार राशि की घोषणा, स्वर्ण, रजत & कांस्य पदक विजेता के कोच को क्रमशः ₹20 लाख, ₹15 लाख व ₹12.5 लाख की राशि दी जाएगी

*फरीदाबाद में होस्टल सुविधा युक्त पैरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा

*उपराष्ट्रपति श्री एम वैंकया नायडू के 23 मिनट के संबोधन के मुख्य अंश*

-आपको सम्मानित करके मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ

-कोरोना के निराशा के माहौल में खिलाड़ियो ने उम्मीद की नई किरण दिखाई

-हरियाणा प्रदेश व खिलाड़ियों के अभिभावक बधाई के पात्र

-खिलाडियों को प्रोत्साहन देने वाली सभी संस्थाओं का धन्यवाद

-समाज मे खेल कल्चर जरूरी

-स्वस्थ शरीर कोरोना को हराने में सक्षम

-स्वस्थ रहने के लिए मैं आज भी रोजाना एक घंटा बैडमिंटन खेलता हूँ

-हेल्थी नेशन विल बिकम वेल्थी नेशन

– उपराष्ट्रपति के ओजश्वी सम्बोधन से उत्साहित होकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 23 बार ताली बजाई।

-कार्यक्रम के अंत मे मुख्यमंत्री व खेल मंत्री ने उपराष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट किया

-राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन
———–

Comments are closed.