[post-views]

टोल पर आंदोलन पंडाल बनाने में जुटी दर्जनों की टीम, लाखों समर्थकों जुटने की उम्मीद

115

बादशाहपुर, 2 फरवरी (अजय) : देश की सेना में अहीर रजिमेंट गठन की मांगों को लेकर आंदोलन करने का फेसला कर चुकि संयुक्त अहीर रेजिमेंट समव्यन ट्रस्ट के दर्जनों कार्यकर्ताओं की टीम खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास आंदोलन पंडाल बनाने में जुटी हुई है। बुधवार को अंतिम पड़ाव पर पंडाल का काम पूरा कर लिया गया, जोकि 4 फरवरी से आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। इस मौके पर आंदोलन संयोजक अरुण यादव, जोगिन्द्र यादव, मोनू यादव, विजय, लक्ष्मी नम्बरदार ने बताया कि आंदोलन की सभी ओपचारिकता पूरी कर ली गई है, समाज के लोगों के साथ साथ 36 बिरादरी का उन्हें समर्थन मिल रहा है। इस बार गुरुग्राम से अहीर रजिमेंट गठन की मांग पर शुरू होने जा रहा आंदोलन रजिमेंट बनाने को अंतिम चरण में पहुँचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल पर लोगों के बैठने, आराम करने, रात्री ठहराव, पेयजल आपूर्ति, भोजन, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधायों सहित आने जाने वाले लोगों के लिए भंडारे के व्यवस्था हमेशा रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार इस आन्दोलन में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है, लोगों में इस बार अहीर रजिमेंट गठन कराने को लेकर बड़ा जोश देखने को मिल रहा है। लोग आकार इस आन्दोलन को कामयाब बनाने का कार्य करेगे, जिसके लिए लोगों ने इस बार अपना पूरी तरह से मन बना लिया है।

Comments are closed.