[post-views]

टोल प्लाजा के खिलाफ 29 मई को महापंचायत का आगाज

167

: गुरुग्राम सोहना रोड पर घामड़ोज में लगे नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा एवं टोल संघर्ष समिति द्वारा आगे की रणनीति बनाई जा रही है। जिसको लेकर आगामी 29 मई को महापंचायत को लेकर आगाज कर दिया गया है। गांव घामरोज के पास बने टोल के विरोध में इस महीने की 29 हो को होने वाली महापंचायत की तैयारी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को हुई टोल संघर्ष समिति की मीटिंग में फैसला हुआ है कि महापंचायत को सफल बनाने टोल संघर्ष समिति के 31 सदस्य गांवों में दौरा कर लोगों से महापंचायत में आने के लिए अपील करेंगे। टोल संघर्ष समिति आने वाली 20 मई से गांवों का दौरा शुरू करेगी। ये कमेटी आने वाले दिनों में 30 गांवों से ज्यादा गांवों का दौरा करेंगी। महापंचायत को सफल बनाने के लिए करीब 21 गांव मिलकर 11 हजार रुपये की सहायता राशि भी देगी। जिसमें बादशाहपुर, कादरपुर, भोंडसी के साथ आस-पास के गांव शामिल है। संघर्ष समिति के नेता सतबीर पहलवान के नेतृत्व में टोल वसूलने के विरोध में पहले भी दो बार पंचायत आयोजित हो चुकी है। 18 अप्रैल को हुई पंचायत में डिप्टी सीएम से सतबीर पहलवान ने फोन पर बात कर पंचायत को टाल दिया गया था। लेकिन डिप्टी सीएम से राहत न मिलने के बाद महापंचायत की तैयारी शुरू की गई थी। ग्रामीणों की मांग है कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों का टोल फ्री किया जाए। उनका कहना है हमें अपने सभी काम जैसे की खेत में काम करने, बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने के लिए भी टोल देकर जाना पड़ रहा है। टोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतबीर पहलवान ने बताया कि कोई भी नेता किसी भी पार्टी में शामिल में अगर महापंचायत में शामिल नहीं होता है तो उसका आने वाले चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा। बृहस्पतिवार को हुई मीटिंग में सतबीर पहलवान , जगजीत यादव, मनोज बजरंगी, मनोज सहजवास, श्यामबीर के साथ साथ कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद रहें।

Comments are closed.