[post-views]

टोल संघर्ष समिति की बादशाहपुर में हुई पंचायत, गाँव ने दिया समर्थन

58

बादशाहपुर, 27 मई (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड पर घामडोज में नेशनल हाइवे द्वारा लगाये गये टोल प्लाजा के विरोध में टोल संघर्ष समिति की आज बादशाहपुर कस्बे में अहम पंचायत हुई। पंचायत में बादशाहपुर सरदारी ने पूर्ण रूप से समर्थन देने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस लड़ाई में बादशाहपुर की सरदारी संघर्ष समिति के लिए खून पसीना बहाने में पीछे नही रहेगी। टोल संघर्ष समिति आज बादशाहपुर में 29 मई को टोल प्लाजा पर होने वाली महापंचायत के लिए निमन्त्रण देने एवं समर्थन लेने के लिए पहुंची थी।

    बादशाहपुर के राधा कृष्ण मन्दिर पर शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे टोल संघर्ष समिति के आह्वान पर बादशाहपुर की पंचायत बुलाई गई थी, जहां समिति के पहुँचने पर समिति का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। समिति के पदाधिकारी सतबीर पहलवान ने कहा कि आज सरकार गुरुग्राम में मनमानी करती है और गुरुग्राम में 9 से ज्यादा टोल लगाकर नई गाड़ियाँ खरीदने के वक्त रोड टेक्स वसूली के बाद भी जगह जगह गुरुग्राम में अवैध टोल लगाकर वसूली करती है। गुरुग्राम में महज 12 किलोमीटर की दुरी में टोल वसूली हो रही है। बेगराज यदव, वेद यादव ने कहा कि बादशाहपुर के लोगों की टोल के एक तरफ से दुसरे तरफ अपनी खेती उपयोगी जमीन है और गढ़ी मुरली, घामडोज, मेहंदवाडा सहित अन्य गाँव में लोगों के घर एवं रिश्तेदारी है, जहां आने-जाने के लिए कोई सर्विस रोड उपलब्द नही है, वही आवागमन के लिए उन्हें भारी भरकम 90 आने और 90 जाने का टोल देना पड़ेगा, जोकि उनके साथ अन्याय है। इसके लिए सरकार को समझना चाहिए और टोल के 20 किलोमीटर दायरे के सभी गाँव के टोल माफ़ करने चाहिय। अभी तक उन्हें इस छुट से वंचित रखा जा रहा है, जिसका वह विरोध कर रहे है।

  आगामी 29 मई को इसी मुद्दे को लेकर घामडोज टोल प्लाजा पर महापंचायत की जा रही है, जहां सभी लोग अपने साथ 100 लोग लेकर पहुंचेगे और अपनी एकता दिखाकर सरकार की आँखे खोलने का कार्य करेगें। यहाँ के लोग दिल्ली से मुंबई के वाहनों का पोल्यूशन खायेगा, जाम झेलेगा और फिर अपनी जेब भी कटायेगा यह बात यहाँ के लोग बर्दाश्त अब नही करेगे। घामडोज टोल प्लाजा रोजाना 15 लाख रूपये की कमाई कर रहा है। स्थानीय लोगों के लिए तो सर्विस रोड भी नही बचा है, जबकि राव इंद्रजीत के पास समिति गई तो उन्होंने चिट्टी लिखने का आश्वासन दिया, जबकि यह कार्य चिट्ठी लिखने से नही बल्कि साथ खड़े होकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर तुरंत समाधान का मामला है। आने वाली 29 मई की महापंचायत में पहुँचने के लिए बादशाहपुर सरदारी ने आश्वासन दिया और कहा कि भारी संख्या में लोग इस पंचायत में बादशाहपुर से पहुंचेगें।

 इस मौके पर टोल संघर्ष समिति के पदाधिकारी सतबीर पहलवान, मनोज बजरंगी, मनोज सहजवास, सतीश दौला, संजय सरपंच, सतीश पार्षद, बेगराज यादव, जगजीत यादव, सुमित जैलदार, सुभाष फौजी, तेजराम सैनी, वेद यादव, जेल्लू नम्बरदार, अनिल, बॉबी, अजय यादव, श्रीभगवान सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.