[post-views]

कल पटौदा में मिलकर मनाएंगे शहीदी दिवस समारोह : अनिल यादव

124

शहीदी दिवस समारोह को लेकर लोगों में बड़े स्तर पर जोश दिखाई दे रहा है। निगम पार्षद पति अनिल यादव ने कहा कि कल पटौदा हरियाणा प्रदेश की जनता मिलकर शहीदी दिवस समारोह मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 32 से सेकड़ों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियों से शहीदी दिवस समारोह में दल बल के लिए साथ पहुंचेगें। पिछले 10 दिनों से लोगों के बिच निमंत्रण देने के लिए जब वह पहुंचें तो उन्हें आश्वासन मिला था कि इस बार शहीदी दिवस समारोह में वार्ड 32 के लोगों का एक बड़ा धड़ा देखने को मिलेगा। राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान में इस बार यह समारोह भव्य होगा। जिसके लिए लोग गुरूवार को दल बल के लिए पटौदा पहुंचेगे ।

Comments are closed.