[post-views]

कल ऐतिहासिक होगा सिकंदरपुर और नाथूपुर में राव नरबीर का जनसंपर्क अभियान : लीलू

2,564

गुरुग्राम, 9 सितम्बर (ब्यूरो) : सिकंदरपुर और नाथूपुर क्षेत्र में राव नरबीर सिंह के जनसंपर्क अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कल शाम से राव नरबीर के सिकंदरपुर व् नाथूपुर में जनसम्पर्क अभियान है, इस जनसम्पर्क अभियान का नेर्त्तिव कर रहे लीलू सरपंच ने कहा कि राव नरबीर का यह दौरा ऐतिहासिक साबित होगा। लीलू सरपंच ने कहा कि क्षेत्र की जनता राव नरबीर से विकास की बड़ी उम्मीदें रखती है और उनका यह दौरा निश्चित रूप से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा, लोग उन्हें इस दौरान अपना समर्थन देंगे और चुनाव् में जीत का भरोसा देते हुए अपना साथ देंगे।

लीलू सरपंच ने आगे कहा कि राव नरबीर सिंह का अनुभव और कार्यशैली उन्हें क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में बादशाहपुर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, और इस बार चुनाव जीतने पर वे रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। लीलू सरपंच ने विश्वास जताया कि राव नरबीर की अगुवाई में क्षेत्र का समग्र विकास होगा, जिसमें सड़कों, पानी की आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार शामिल होगा। नाथूपुर व् सिकंदरपुर के लोग उनके जनसम्पर्क के लिए निगाहें लगाकर बेठे हुए। राव नरबीर के दौरे को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी भारी उत्साह है। जनसम्पर्क अभियान के तहत सिकंदरपुर और नाथूपुर में आयोजित होने वाली सभाओं में भारी संख्या में लोग पहुंचने की उम्मीद है। लीलू सरपंच ने कहा कि जनता का जोश और समर्थन देखकर यह साफ है कि राव नरबीर जनता के दिलों में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं। लीलू सरपंच का कहना है कि राव नरबीर सिंह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उनकी विजयी यात्रा तय है। क्षेत्र की जनता के समर्थन से वे एक बार फिर बादशाहपुर के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

Comments are closed.