[post-views]

कल बादशाहपुर पहुंचेगी ग्राम पद यात्रा : मुकेश

48

बादशाहपुर, 1 अक्टूबर (अजय) : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केबिनेट मंत्री राव नरबीर की ग्राम पद यात्रा गांधी जयंती पर खांडसा से चल कर बादशाहपुर पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा उक्त विषय जानकारी देते हुए भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश जैलदार ने आज लोगों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों से अनुरोध करते हुए दी

 उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी तथा केंद्र व् राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह लोक निर्माण मन्त्री एवम वन मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा ग्राम पद यात्रा के माध्यम जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा

मुकेश जैलदार ने बताया कि उनकी यह यात्रा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को आज सुबह 9 खांडसा से शुरू होकर मोहम्मदपुर, नरसिंगपुर, खेडकी दौला, रामपुरा, शिकोहपुर, स्कतपुर, पलड़ा, नूरपुर से होते हुए बादशाहपुर में शाम 6 बजे पहुंचेगें जहां मंत्री राव नरबीर का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जायेगा और यात्रा का समाप्न किया जाएगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस पड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की और भारी संख्या में बादशाहपुर के नन्द मार्किट के पास शाम 6 बजे पहुँचने का आज जगह जगह लोगों को निमन्त्रण दिया

Comments are closed.