[post-views]

व्यापारियों एवं युवाओं का भविष्य संवार रही बीजेपी सरकार : डॉ रामवीर

1,966

गुरुग्राम, 11 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में व्यापारियों एवं युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है। बीजेपी सरकार में युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी प्रदान की जा रही है। सरकार होनहार युवाओं को जहां सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है वहीं बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के काबिल बनाया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियां प्रदान करने में धांधली की जाती थी, इसके कारण प्रतिभावान युवाओं को अवसर नहीं मिल पाता था। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि पहली बार देश में ऐसी सरकार बनी जिसने 10 साल में युवाओं को संपूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन देने का काम किया है। पीएम मोदी समय-समय पर मन की बात के माध्यम से युवाओं का उत्साहवर्धन करते रहे हैं, यहां तक कि परीक्षा के समय भी युवाओं से वार्तालाप कर धैर्य के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के अच्छे कार्यों की बदौलत आज देश के युवा तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इन अच्छे कार्यों से भाजपा के प्रति युवाओं का विश्वास मजबूत हुआ है और इस आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी मतों से विजय मिलेगी। डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.