[post-views]

ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने में भाजपा निभा रही वायदा : गजराज दायमा

44

गुड़गांव, 22 नवम्बर (अजय) : ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य गजराज दायमा ने बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाद से भाजपा अपने एजेंडे पर ध्यान देते हुए कार्य कर रही है जिसके चलते शहर में अंडरपास निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा किया गया और जल्द ही आगे भी अन्य कार्य किये जायेगें

नेशनल हाइवेज से लेकर एनी मार्गो पर लगने वाले जाम से जल्दी छुटकारा दिलाने के लिए शहर के सभी अंदरपास को शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है मुख्य चौराहो पर बनरहे करीब आधा दर्जन अंडरपास तथा फ्लाईओवर आगामी 30 से 40 दिनों के भीतर शुरू हो जायेगें जिससे शहर की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा राजीव चौक अंडरपास आगामी 31 दिसम्बर से चालु होते ही वाहनों का दबाव कम हो जाएगा इसी के साथ एम.जी. रोड सिग्नेचर टावर के अंडरपास भी चालु हो जायेंगे जबकि इफ्को चौक पर निर्मित फ्लाईओवर ट्रायल बेस शुरू किया जा चूका है जिसका विधिवत उद्घाटन 15 दिसम्बर को किया जाना है

खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, news@pbknews.com

Call करें एवं What’s app करें  :  9211510857

Comments are closed.