[post-views]

यातायात जाम से प्रभावित एम्बुलेंस व दमकल गाड़ियां तोड़ रही दम

53

गुड़गांव 17, अगस्त (अजय) :  आज देश के तमाम शहरों में फ्लाईओवर बन गए हैं लेकिन फिर भी यातायात जाम से निजात नहीं मिल पाई है। देश एक तरफ आगे तो बढ़ रहा है मगर दूसरी तरफ एम्बुलेंस या दमकल की गाड़ियों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है। मानसून के मौसम में तो यातायात जाम और सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो जाती है, जिसकी वजह से मरीज कई बार रास्ते में ही दम तोड़ देता है। यातायात के सार्वजनिक साधनों की उपलब्धता बढ़ाने और उनके उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए।

E-Mail: pbknews1@gmail.com, [ Whats App & Cont. 9211510857 ]

Comments are closed.