बादशाहपुर, 14 अगस्त (अजय) : 14 अगस्त ठीक रक्षा बंधन से पहले अचानक गुरुग्राम अलवर राष्टीय राजमार्ग पर बादशाहपुर कस्बे में दोनों तरफ लम्बा ट्रैफिक जाम घंटो लगा रहा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे ट्रेफिक ट्रेफिक जाम में लोग फंसे रहे जिसके चलते आज वाहन चालकों द्वारा एक दुसरे से आगे निकालने के चलते रोड रेज की घटनाएँ भी हुई सोहना रोड पर लगे ट्रैफिक जाम के चलते लोगों ने जीपीएस के माध्यम गालियों से निकलना शुरू किया तो बादशाहपुर कस्बे की गलियाँ ही जाम हो गई और भिड़ी गलियाँ होने से वाहन चालक एक दसूरे के सामने आकर फंस गये इस बिच लोगों में काफी रोष देखा गया कुछ लोग आपसी में झगड़ा करके एक दुसरे से निकलने का प्रयास करते देखे गये इस बिच ट्रैफिक पुलिस व् स्थानीय पुलिस नदारद रहने से ट्रेफिक व्यवस्था बद से बदतर हो गई काफी समय के बाद कुछ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने काफी मशक्त के बाद ट्रेफिक सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया लेकिन घंटों के बाद सोहना रोड पर ट्रैफिक दबाव कम होने तथा नियंत्रित कराने में पुलिस को अपने पसीने छुटाने पड़े
Comments are closed.