[post-views]

बादशाहपुर कस्बे में यू टर्न बंद होने से लम्बा होने लगा ट्रैफिक जाम

75

बादशाहपुर, 22 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर कस्बे में इन दिनों नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा चलाए जा रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते आसपास के सभी यू टर्न बंद होने से पिछले 10 दिनों से ट्रैफिक जाम लंबा रहने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए 2 से 3 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है, पहले यू टर्न 500 मीटर पर होने से लोगों का आवागमन बिना किसी समस्या के हो रहा था, लेकिन फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी द्वारा सभी यू टर्न बंद करने से लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी करने का कार्य कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों में फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी अपील करते हुए पास में ही यू-टर्न बनाने की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। इस संदर्भ मे स्थानीय निवासी सुभाष का कहना है कि उन्हें बच्चे की दवाई लेने के लिए जब जाना पड़ा तो कई किलोमीटर लंबा घूम कर दूसरी तरफ आना पड़ा, तो वही दुपहिया वाहन मोटर बाइक तथा साइकिल सवार भी एक तरफ से दूसरी तरफ़ नहीं आ पा रहे हैं। जिसके चलते पैदल पार लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान निर्माण एजेंसी तथा नेशनल हाईवे को स्थानीय लोगों व दुकानदारों की जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए, ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी के अपने दैनिक कार्य करने में भी कोई दिक्कतें न आए, लेकिन नेशनल हाईवे द्वारा अपने कार्यों को बेहतर बनाने के बारे में तो सोचा जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में किसी बात के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। जिसके चलते लोग आज यू-टर्न नहीं होने से भारी जाम की दिक्कत से जूझ रहे हैं। लोगों ने स्थानीय विधायक राकेश दौलताबाद से आसपास में यू-टर्न बनाने की मांग की है।

वर्जन : इस संदर्भ में थाना प्रभारी मुकेश कुमार से जब बात हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से नेशनल हाईवे तथा फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से बात करते हुए जल्द यू-टर्न बनाने की बात कही और लोगों को राहत देने पर भरोसा दिलाया कि जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा।

वर्जन विधायक : बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद का कहना है कि उन्हें काफी लोगों की शिकायत इस संदर्भ में मिली है। वह इस मामले में फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी से बात कर लोगों को राहत दिलाने का कार्य करेंगे।

Comments are closed.