[post-views]

रेहड़ियों के अतिक्रमण से बादशाहपुर में रहने लगा लम्बा जाम

57

गुरुग्राम सोहना रोड स्थित सड़क किनारे अतिक्रमण तथा वाहन खड़ा कर दिए जाने से बादशाहपुर कस्बे की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या आम हो चुकी है। बाजार को पार करने में दस मिनट लगते थे वहीं जाम के चलते एक घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। शादी समारोह अधिक होने से शाम छह से रात दस बजे तक जाम लगना आम हो चुका है।

 लोग परेशान होते हैं। उनकी पीड़ा की चिंता नगर निगम, यातायात पुलिस के अधिकारियों को नहीं है। नगर निगम तथा यातायात पुलिस की ओर से अवैध पार्किंग तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि संबंधित विभागों के द्वारा बाजार की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिर्फ सरकारी कागजों तक सीमित रह गई है। मुख्य बाजार के अलावा बीकानेर से लेकर कादरपु रोड तक व तहसील रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ है। गुरुग्राम व सोहना जाने वाले रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण है।

Comments are closed.