[post-views]

ट्रकों की भिंडत से दिनभर जाम से जूझता रहा बादशाहपुर वाटिका चौक

60

गुड़गांव, 7 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर कस्बे के वाटिका चौक पर शुक्रवार रात्री करीब 2 बजे अचानक 2 ट्रकों की भिडंत हो गई जिसके दौरान दोनों ट्रकों के केबिन में आग लग गई प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदबाद की तरफ जा रहे मारुती कर से भरा ट्राला जेसे ही वाटिका चौक पर पहुंचा तो दूसरी तरफ से पथरों से भरा डम्फर वाटिका चौक क्रोस करने लगा तो अचानक दोनों की आपस में टक्कर हो गई जिसके दौरान दोनों ट्रकों में आग लग गई आग लगने से दोनों ही ट्रकों के केबिन पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गए तो वही मारुती कर से भरे हुए ट्रक में रखी दर्जनों गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई जिसके चलते जानमाल की तो कोई हानि नही हुई लेकिन दोनों ही ट्रक व् ट्रक में रखी गाड़ियों में भारी नुकशान पहुंचा है रात्री करीब 2 बजे इस तरह की घटना पहले भी इस चौक पर हो चुकी है सड़क दुर्घटना में पहले भी इस चौक पर ट्रक की ओवरस्पीड तथा लापरवाही के चलते बादशाहपुर कस्बे के 2 युवकों की मौत हो चुकी है जिसके चलते सोहना रोड पर दौड़ते बेलगाम डम्परो के खिलाफ पुलिस को सख्ती से अभियान चलाते हुए इन स्पीड पर अंकुश लगाना चाहिए

दिन भर जाम रहा सोहना रोड :

ट्रकों की भिडंत के चलते सुबह से ही सोहना रोड ट्रेफिक जाम से जूझता रहा काफी मशक्त के बाद दोपहर बाद पथरो से भरे ट्रक तथा मारुती कार से भरे ट्रक को करें के माध्यम रोड किनारे लगाया गये जिसके बाद ट्रेफिक को सुचारू रूपसे चलाने का कार्य किया गया हालाकि इस बिच ट्रेफिक पुलिस को ट्रेफिक नियन्त्रण करने में काफी मशक्त करनी पड़ी वही ट्रेफिक पुलिस के कर्मचारियों की संख्या कम होने से वाटिका चौक स्थित ट्रेफिक अधिकरी को दिनभर पसीना निकालते हुए ट्रेफिक नियन्त्रण करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी

अधिकारी वर्जन :

थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद का कहना है कि ट्रकों की ठक्कर से दोनों ट्रक के केबिन जलकर ख़ाक हो चुके है लेकिन ट्रक में खड़ी गाड़ियों में आग लगने से भारी कोई नुकशान नही हुआ है धुएं से केवल पेंट खराब हुआ है फिलहाल किसी भी तरफ से कोई शिकायत उन्हें नही मिली है जिसके चलते अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है

Comments are closed.