[post-views]

ट्यूब लाइट का दूसरा वीकंड भी अंधेरे मेें

63

PBK NEWS | मुंबई, 03 जुलाई । सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर आखिरी उम्मीद भी अंधेरा साबित हुई। उम्मीद की जा रही थी कि रिलीज के दूसरे वीकंड में फिल्म के कारोबार में बेहतरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे वीकंड, शनिवार और रविवार को भी फिल्म के कारोबारी आंकड़े निराशाजनक रहे। शनिवार को फिल्म की कमाई महज 2.50 करोड़ रही, तो रविवार को कमाई थोड़ी ज्यादा 3 करोड़ रही।

इस वीकंड को मिलाकर फिल्म 116 करोड़ तक ही पंहुच सकी है और इस वीकंड पर फिल्म की खस्ता हालत को देखते हुए अब इस फिल्म को लेकर सारी उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं। बहुत वक्त बाद सलमान की किसी फिल्म को दर्शकों ने इस तरह से खारिज किया है।

बालीवुड भी इस फिल्म के साथ 300 करोड़ की ईदी की उम्मीदें लगाए बैठा था, अब फिल्म के नतीजों को लेकर हर कोई सकते में है। 120 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म को लेकर वितरकों को भारी घाटा हुआ है। वितरकों ने इस फिल्म से कम से कम 250 करोड़ की उम्मीद लगाते हुए इस पर बड़ा दांव खेला था, जो उनके लिए करारा झटका साबित हुआ।

सलमान ने फिल्म के कारोबारी आंकड़े को लेकर अधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन निजी बातचीत में फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने मान लिया है कि दर्शकों ने उनकी फिल्म को खारिज किया है। उनका कहना है कि पब्लिक का फैसला स्वीकार्य है। कबीर खान ने संकेत दिया कि फिल्म की टीम जल्दी ही मीटिंग करेगी और इन आंकड़ों पर गौर करेगी।

Comments are closed.