[post-views]

मंगलवार को बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर में राव इंद्रजीत लोगों को करेंगे सम्बोधित : प्रो.हंशराज

189

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंशराज यादव ने आज लोगों को 30 अप्रैल को बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर में आयोजित राव इंद्रजीत सिंह के कार्यक्रम के लिए न्योता दिया। जहां उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह 30 अप्रैल को बादशाहपुर के कम्युनिटी सेंटर में लोगों को सम्बोधित करेंगे और वोटों की अपील करेगें। जहां आप सभी लोगों को पहुंचकर राव इंद्रजीत सिंह के विचार सुनने है और भाजपा की आगे की रणनीति तथा योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए चुनावी एजेंडे के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। हंशराज ने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे करते हुए भाजपा कार्यकर्ता लोगों से घर-घर जाकर वोटों को अपील कर रहे है। युवाओं तथा महिलाओं में इस बार पहले ज्यादा उत्साह और नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। जिसे पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं तथा देश की जनता ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Comments are closed.