[post-views]

तुलिप की रंगबिरंगी सोसाइटीयों एवं सेक्टरों का राकेश को मिला समर्थन

59

बादशाहपुर, 19 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा की तुलिप की रंगबिरंगी वॉयलेट, वाईट, ओरेंज, आइवरी सहित विभिन्न सेक्टरों के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद को अपना समर्थन देते हुए तुलिप वॉयलेट सोसाईटी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों तथा सभी सोसाइटी के आर.डब्लू.ए. व पदाधिकारियों तथा अन्य लोगों ने राकेश के कार्यो को देखते हुए अपना समर्थन दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि सेक्टर की जनता के बारे में यह कहना कि सेक्टर की जनता केवल राष्टीय उम्मीदवार को वोट देती है तो यह गलत है सेक्टर व सोसाइटी की जनता अब उम्मीदवार को देख कर वोट देती है राकेश के समाजिक कार्यो को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन देते हुए इस बार चुनाव में जिताने का भरोसा दिलाया और कार्यक्रम के बाद काफी देर तक राकेश के साथ सोसाइटी के लोगों ने गुफ्तगू की यही इसके बाद कई सेक्टरों में आयोजित कार्यक्रम में राकेश दौलताबाद अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों के बिच पहुंचा जहां उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतकर वह इस क्षेत्र की जनता का भला करने में कोई कसर नही छोड़ेगें राकेश ने कहा कि विधायक बनने पर अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य कराने से लेकर जनता के हकों को दिलाने के लिए अपनी विधायक बनने की हर एक जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का कार्य करूंगा राकेश ने शाम को अपना चुनाव प्रचार समाप्त कर दिया
फोटो 33 : राकेश दौलताबाद का लोगों को सम्बोधित करते हुए

Comments are closed.