[post-views]

बादशाहपुर के ग्रामीण इलाकों में बीरु का धुआँधार प्रचार, जनता का समर्थन : बीरू

8,427

गुरुग्राम, 15 सितम्बर (ब्यूरो) : फरूखनगर के चौपाल पर आयोजित सभा में बीरु ने जनता को संबोधित करते हुए कहा मैं विधायक बनकर अपने क्षेत्र का विकास करूंगा। आपके समर्थन से हम इस बार झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। मुबारकपुर और गढ़ी गाँव में भी बीरु का जोरदार स्वागत हुआ। लोग बीरु की सादगी और उनके विकास कार्यों से प्रभावित दिखे। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे बीरु को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। बीरु ने कहा अगर मैं विधायक बना तो मेरे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं में सुधार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उनके इस आश्वासन ने लोगों के बीच और विश्वास जगाया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान बीरु के साथ कई स्थानीय नेता और समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने भी जनता से अपील की कि वे बीरु को समर्थन देकर उसे विधानसभा में भेजें ताकि उनके सपनों का विकास हो सके। जनता ने अपनी समस्याएँ भी बीरु के सामने रखीं, जिनमें पानी की कमी, खराब सड़कों की स्थिति और बेरोज़गारी प्रमुख थीं। बीरु ने इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। गाँव के बुजुर्ग, महिलाओं और युवाओं ने बीरु का समर्थन करते हुए कहा, हमारा विश्वास है कि बीरु हमारे क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और हमें विकास के नए आयाम तक पहुँचाएंगे। इस जनसंपर्क अभियान से यह स्पष्ट है कि बीरु को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। 5 अक्टूबर का दिन बीरु और उनके समर्थकों के लिए एक निर्णायक दिन साबित हो सकता है, जब जनता अपने मतों से उन्हें भारी विजयी बनाएगी।

Comments are closed.