[post-views]

आपस में मंत्री पद के लिए भिड़े शिंदे सरकार के दो विधायक, सरकारी दौरा छोड़ विवाद सुलझाने पहुंचे सीएम

100

नई दिल्ली, 6जुलाई। अजीत पवार के गुट वाले एनसीसी की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री से शिवसेना का शिंदे गुट की बेचैनी साफ देखी जा रही है. जी मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शिवसेना शिंदे गुट के 2 विधायक मंगलवार की शाम आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना सरकारी दौरा छोड़कर नागपुर से मुंबई वापस आना पड़ा था. ये वही दिन था जब महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी जिसमे अजीत पवार समेत एनसीपी से आए 8 मंत्री भी शामिल थे. इसके बाद ही ये बात सुनने में आई थी कि वित्त मंत्रालय अजीत पवार को दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रीपद को लेकर 2 विधायकों में जमकर धक्कामुक्की और झड़प हुई थी.इन्ही 2 विधायकों का झगड़ा मिटाने के लिए एकनाथ शिंदे को अपना नागपुर दौरा अचानक से बीच में छोड़कर मुंबई आना पड़ा था.

बुधवार शाम तक इन दोनों विधायकों को समझाने का काम सीएम शिंदे को करना पड़ा. शिंदे गुट के विधायकों ने मांग की है की जिन्होंने एक साल से मंत्रिपद लिया है उन्हें हटाकर उनको मंत्री किया जाए.सरकार में तीसरे पार्टी की एंट्री होने से एनसीपी विधायकों की बेचैनी बढ़ी है.

Comments are closed.