[post-views]

नेशनल हाईवे पर पलटी टूरिस्ट बस, हादसे में दो की मौत व कई घायल

58

PBK NEWS | सिरसा। ओढां के निकट नेशनल हाइवे पर एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। यह हादसा एक टूरिस्ट बस के पलटने से हुआ।

जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस बस मलोट से सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर जा रही थी। इसी दौरान यह नेशनल हाइवे पर ओढ़ां के पास पलट गई। बस के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल लोग।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी मौके पर पुलिस और एंबुलेंस मौजूद है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Comments are closed.