[post-views]

दो बुजुर्गों की हत्या से दहला पानीपत, डंडों से पीट-पीट कर की हत्या

125

PBK NEWS | पानीपत। पानीपत आज सुबह हुई दो हत्याओं से दहल उठा। मंगलवार सुबह शिव मंदिर के पुजारी की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं, यहां के नजदीकी गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की लठ से मारकर हत्या कर दी। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है।

मंगलवार सुबह पानीपत के शिव मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी प्रेम सिंह का लहूलुहान शव बरामद हुआ।बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह की तीन युवकों ने लठ से मार-मार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रेम सिंह 15 साल से मंदिर में रह रहा था।

वहीं, पानीपत के नजदीकी गांव अलुपुर में जमीन के विवाद में मंगलवार सुबह 65 वर्षोय कवरभान की लाठ मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.