[post-views]

दिल्‍ली एयरपोर्ट दोस्‍त को छोड़ कर पंजाब लौट रहे दो की हादसे में मौत, नौ घायल

88

PBK NEWS | जींद। पंजाब से आस्ट्रेलिया जा रहे दोस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर लौट रहे युवकों की टैक्सी जींद-रोहतक मार्ग पर किनाना गांव के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे दो लोगाें की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। मारे गए दोनों व्‍यक्ति पंजाब के मानसा जिले के गांव रल्ला के रहनेवाले थे। घायलों को यहां सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मानसा से आस्ट्रेलिया जा रहे दोस्त को दिल्ली छोड़ने गए थे कार सवार

पंजाब के मानसा जिले के गांव रल्ला निवासी कुलदीप को आस्ट्रेलिया जाना था। इसके लिए उसके दोस्त उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर छोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटते समय बुधवार सुबह करीब तीन बजे किनाना के पास उनकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

हादसे में रल्ला निवासी गुरदीप व गुरसेवक की मौके पर ही मौत हो गई। गगन (20), छोटा (62), गुरविंद्र (20), मखन (45), गुरमेल (43), रणजीत (24), गुरदीप (24), बरनाला निवासी गुरप्रीत (27), गढरई निवासी गुरजीत (40) घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.