[post-views]

उच्च रक्तचाप व छाती के दर्द में ई.सी.जी. जरुर कराए : डॉ. मोहित लाठर

59

बादशाहपुर, 19 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर से सेक्टर 46 में शिफ्ट हो चुके सेफ हेंड्स अस्पताल के डॉ. मोहित लाठर कहते है कि उच्च रक्तचाप या छाती में दर्द होने पर डॉक्टर ई.सी.जी. करने की सलाह देते है। ई.सी.जी. में डॉक्टर को उस समय व्यक्ति के ह्रदय की स्तिथि का पता चलता है। डॉक्टर को कोई संदेह होने पर डॉक्टर उस व्यक्ति को टी.एम्.टी. करने की सलाह देते है। ई.सी.जी. लेते समय व्यक्ति को आराम से लिटाकर ह्रदय के विद्युत क्रियाकलाप दर्ज किये जाते है, जिससे डॉक्टर को ह्रदय की स्तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
सेक्टर 46 स्थित सेफ हेंड्स अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित लाठर ने बोलते हुए कहा कि आमतौर पर शरीर में उच्च रक्तचाप की शिकायत होने पर छाती में दर्द होता है जिसके लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा कई तरह के टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है उन्होंने कहा कि ह्रदय के लिए ई.सी.जी तथा टी.एम्.टी. टेस्ट अहम माने जाते है जोकि आपके ह्रदय की ताकत को बताता है कि शरीर में दिल कितने ताकत के साथ अपना काम कर रहा है टी.एम.टी. परिक्षण के बाद मरीज को डॉक्टरों द्वारा रिपोर्ट के आधार पर इलाज देने की प्रकिया शुरू की जाती है
सेफ हेंड्स में होती है टी.एम.टी. जांच :
डॉ. मोहित लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सेफ हेंड्स अस्पताल सेक्टर 46 में अत्याधुनिक से लेस टी.एम.टी. टेस्ट के लिए उपकरण लगाये गये है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मरीज का उचित इलाज कराने में यह प्रकिया कारगर शाबित हुई है वही इन प्रयोगों के बाद ही ह्रदय सम्बन्धित बड़ी बिमारियों से लोगों को बचाने का कार्य किया गया है

चिकत्सक सुझाव :
डॉ. मोहित कहते है कि यदि जाँच के दरम्यान आपको सांस लेने में तकलीफ हो या सीने में दर्द हो तो तुरंत जाँच कर रहे स्टाफ को बताए। आपको कोई तकलीफ होने पर तुरंत जाँच रोक दी जाती है। अगर आप बहुत थक जाते हो या अपने टी.एच.आर. तक पहुच जाते हो तब जाँच रोक दी जाती है। जाँच रोकने के बाद आप को कुछ देर लिटाकर रिकवरी प्रकिया में ब्लडप्रेशर और हार्टरेट की जाँच की जाती है।
सम्पूर्ण जाँच होने के बाद डॉक्टर आपकी रिपोर्ट देख कर आवश्यक सुचनाए और दवाई देते है।

Comments are closed.