[post-views]

उज्जैन रेप कांड : आरोपी के घर चला बुलडोजर, कई सालों से कर रखा था अवैध कब्जा

131

भोपाल ,5अक्टूबर। 12 साल की बच्ची से हुए रेप के मामले में आरोपी के घर आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। उज्जैन के नानखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर आरोपी भरत सोनी ने कई सालों से कब्जा तक रखा था, साथ ही जमीन पर घर बनाकर लंबे समय से वहीं रह रहा था। आरोपी अपने भाई, भाभी, और माता-पिता के साथ कई सालों से रह रहा था। बुलडोजर चालने के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही नगर निगम की टीम मौजूद रही।

आपको बता दें, 12 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची अपने स्कूल सतना से एक्सप्रेस से उज्जेन गई थी, रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद ड्राइवर भरत सोनी ने बच्ची को अकेला देखकर अपने ऑटो में बैठा लिया और जीवनखेड़ी इलाके में लेगाया, जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

Comments are closed.