[post-views]

गुरुग्राम के विकास में दक्षिण भारतीय लोगों का भी योगदान: उमेश अग्रवाल

55

गुरुग्राम (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि गुरुग्राम के विकास में दक्षिण भारतीय लोगों का भी अहम योगदान रहा है। इन प्रदेशों के लोगों ने अपने अपने राज्यों की सामाजिक – धार्मिक संस्कृति से यहां के लोगों को भी परिचित कराया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय लोगों की परंपराओं और देव अराधना में गुरुग्राम के लोग भी उत्साह से भाग लेते हैं।
अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार की रात तेलगू वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणपति महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजनों से हमें एक दूसरे की संस्कृति व परंपराओं को समझने का मौका मिलता है व इससे आपसी भाई चारा बढ़ता है।
अग्रवाल ने कहा कि भगवान गणेश सबके बिगड़े काम बनाते हैं। गणेश महाराज सिद्धि के दायक है। जिस घर, संस्थान या क्षेत्र में गणेश की पूजा होती है, वहां रिद्धि सिद्धि निवास करती है। उन्नति के लिए गणेश जी का पूजन जरूर करना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि तेलगु वेलफेयर एसोसिएशन को हरसंभव मदद प्रदान करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाराव ने विधायक को बताया कि संस्था पिछले 20 साल से गणपति का पंडाल लगा रही है। इस साल के कार्यक्रम को अधिक व्यापक बनाया गया है। कार्यक्रम में शोभन बाबू और सिलार खान, प्रसाद राव, श्रीनिवास, रमेश शंकर ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद महाआरती हुई। इसमें विधायक ने लोगों के साथ हिस्सा लिया और बप्पा से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में नागराजू, किरण, अशोक, कृष्णा संतोष, सोमनाथ, संजीव मौजूद रहे।

Comments are closed.