[post-views]

बाबा या उमेश के नाम पर अंतिम फेसला जल्द, उमेश का पलड़ा भारी !

56

गुड़गाँव (ब्यूरो) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की लड़ाई लड़ रहे विभिन्न उम्मीदवारों के नामों की चर्चाओं में अब सिर्फ बाबा व उमेश के नाम पर चर्चा कर अंतिम फेसला लिया जाना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से खट्टर की पसंद पर बाबा को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से पंजाबी चेहरे के रूप में उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, राजनेतिक पंडितों की मानें तो बाबा का नाम फाइनल कर भाजपा हाईकमान को भेजा गया था ! लेकिन हाईकमान की तरफ से आदेश जारी कर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा संगठन से फिर विचार विमर्श करने का सुझाव दिया गया है टिकट उम्मीदवार को लेकर आगे फेसला लेने के लिए दोबारा मंथन करने की बातें होने की चर्चा राजनेतिक गलियारों में चल रही है जानकारी के अनुसार जल्द ही बाबा व् उमेश के नाम पर फेसला लिया जाना है क्षेत्र की जनता तथा राजनेतिक पंडितों से जब उनकी राय जानी गई, तो कहा गया कि लोगों में अपना विश्वास व् पार्टी कार्यकर्ताओं तथा संगठन के पदाधिकारियों तथा 2 बड़े नेताओं का साथ होने के चलते उमेश अग्रवाल का पलड़ा अब भारी पड़ता नजर आ रहा है

Comments are closed.