गुरुग्राम 14,फरवरी (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक भाई वशिष्ट कुमार गोयल हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक आधार पर बेरोजगार लोगों को सरकारी नोकरियों में दिये गये दस प्रतिशत आरक्षण पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि राज्य में रोज़गार के अवसर ही नही हैं तो इस आरक्षण कोटे का क्या फायदा। क्या ही अच्छा होता कि सरकार इसके साथ-साथ राज्य में सरकारी नोकरियाँ सृजित करके उनकी घोषणा भी इसी के साथ करती।
वशिष्ट गोयल ने ये बात मेवात के गांव साकरस में करते हुए आगे कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री तो स्वयँ ये बात कई बार कह चुके हैं सरकारी नोकरियों का अभाव है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही पढ़े लिखे बेरोजगारों को पकोड़े तलने का सुझाव दे चुके हैं।ऐसे हालात में नोकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने की ये घोषणा महज़ एक चुनावी जुमले से ज़्यादा कुछ नही है।गोयल ने कहा कि जनता अब सब समझती है और अपने वोट की क़ीमत भी जानती है।अब हवा हवाई बातों से कुछ होने वाला नही है।
गोयल ने इसी के साथ मुख्यमंत्री खटटर द्वारा राज्य में यूथ पालिसी औऱ खेल विश्वविद्यालय पर भी सवाल पूछा है की खेल पॉलिसी के अनुसार राज्य में कई होनहार खिलाड़ी आज भी सरकारी नोकरियाँ पाने के लिए न्यायालय के दरवाज़े पर खड़े गुहार लगा रहे हैं।ऐसे में इस यूथ पालिसी और खेल विश्वविद्यालय किस लिए खोले जा रहे हैं।
गोयल ने कहा कि केंद्रीय बजट में मेवात रेल परियोजना अखबार की सुर्खियों से अभी बाहर आई नही थी कि मुख्यमंत्री खटटर ने कल केबिनेट मीटिंग में के.एम.पी. हाई वे के साथ-साथ 4100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए रेलवे इकॉनोमिक कॉरिडोर और बिना लागत राशि का ज़िक्र किये नई दिल्ली और गुरुग्राम के बीच नए रेपिड ट्रांज़िट एस. एन. बी. कॉरिडोर बनाने के अलावा कई और फर्ज़ी घोषणाएं भी कर दी।जबकि सरकार का टेन्योर पूरा होने में कुछ ही दिन बाकी हैं।क्या ही अच्छा होता कि खटटर साहब समय रहते इनकी शुरुआत कर देते तो आज इनका लाभ भी राज्यवासियों को मिल रहा होता।
गोयल ने हैरत जताते हुए कहा कि सरकार के खज़ाने में महीनों से हड़ताल पर चल रहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स और प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को अपने खून से पत्र लिखकर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने की गुहार लगाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कार्यकर्ताओं को वेतन देने के लिए तो पैसे नही हैं तो ये बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के ख्वाब कैसे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव सर पर हैं इसलिए ऐसी फर्जी और आधारहीन घोषणाएं करक सरकार का मक़सद लोगों को हमेशा की तरह सियासी मकड़जाल में फँसाये जाने और सत्ता में वापसी करने के सिवा कुछ नहीं है।
गोयल ने कहा कि उनका मंच आम लोगों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने की अपनी लड़ाई को जारी रखेगा और सरकार द्वारा लोगों को मूर्ख बनाने वाली हर चाल से यूंही पर्दा उठाता रहेगा।
Comments are closed.