[post-views]

असंवैधानिक ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का ऐतिहासिक फेसला

59

गुड़गांव, 22 अगस्त (अजय) : झाड़सा निवासी अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कहा कि असंवैधानिक ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का ऐतिहासिक फेसला रहा है। ट्रिपल तलाक पर देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस फेसला का वह स्वागत करते है। इस महत्वपूर्ण निर्णय पर तलाक के भय के साये में रहने वाली महिलाजगत को बधाई।

Comments are closed.