[post-views]

अघोषित चुनाव प्रचार में जुटे है वशिष्ठ गोयल

63

गुड़गांव, 24 अक्टूबर (ब्यूरो) : विधानसभा चुनावों की भले ही अभी घोषणा नहीं हो चुकी, लेकिन नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल अप्रत्यक्ष रूप से अघोषित चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। सोहना विधानसभा क्षेत्र सहित मेवात में उनकी जनसभाएं कर सरकार की नीतियों के खिलाफ कड़े विरोधाआभास वाले सुरों से साफ कर चुके हैं कि अब वह लोगों के हक की लड़ाई के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

अघोषित चुनाव प्रचार के दौरान वशिष्ट कुमार गोयल पूरी तरह से सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र की जनता उन नेताओं को सबक सिखाने का कार्य करेगी जोकि चुनाव से पूर्व लुभावने वायदे कर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो गए है। आने वाला वक्त ही बताएगा कि जनता अब जागरूक है और अपना सही प्रतिनिधि करने वाले उम्मीदवार को चुनने का दम रखती है। अशीष गोयल ने बताया कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वह क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को कभी मायूस नहीं होने देंगे। वही राजनीति में पहली बार दस्तक रखना और जनता का उनपर भरोसा जताना भगवान के आशीर्वाद स्वरुप है। जिसको वह कभी टूटने नहीं देंगे और क्षेत्र की जनता को उनका हक दिलाकर ही रहेंगे।

Comments are closed.