[post-views]

पेंशन श्रम योजना के तहत उन्नति ट्रस्ट ने किया 300 लोगों पंजीकरण

104

बादशाहपुर, 24 फरवरी (अजय) : प्रधानमंत्री पेंशन श्रम योजना के तहत आज उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 300 लोगों का पंजीकरण करने का कार्य किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से सोहना के वार्ड 20 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद रेखा रावत तथा समाज सेवी बलबीर गबदा के कर कमलों द्वारा किया गया। जहां उन्नति ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पेंशन श्रम योजना के तहत उन्होंने आज 300 लोगों का पंजीकरण करते हुए सभी लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया है। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक के लोगों का पंजीकरण किया गया। जिसका मासिक शुल्क महज 75 रूपये से लेकर 190 रूपये होगा 40 वर्ष से उपर की उम्र के लोगों के पंजीकरण पर जितना शुल्क आवेदक जमा करेगा उतना ही शुल्क सरकार उसके खाते में जमा करेगी। जिसका वह पूरा लाभ 60 वर्ष की उम्र के बाद उठा कसेगा। सरकार की इस मुहीम से प्रधानमंत्री पेशन श्रम योजना से करोड़ों लोगों को पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। जिसके लिए वह केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करती है। बबिता यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जन आरोग्य आयुष्मान सहित दर्जनों योजनाओं के तहत गरीब लोगों को इस तरह की स्कीम देते हुए लोगों के भले में कार्य किया जा रहा है, जिसकी बड़ी जरूरत लोगो को थी।

Comments are closed.