[post-views]

अंडरपास निर्माण कंपनी की लापरवाही से हादसों का अंदेशा : राव वीरेंद्र

61

PBK News, 6 अगस्त (अजय) :गुडग़ांव के राजीव चौक पर चल रहे निर्माणधीन अंडरपास काम करने के दौरान निर्माणाधीन कंपनी द्वारा कई अनियमियता बरतने के साथ साथ कई लापरवाही देखि जा रही है। उक्त बातें कांग्रेस नेता राव वीरेंद्र ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-8 (दिल्ली-जयपुर) पर बन रहे अंडरपास निर्माण में कंपनी लापरवाही से काम कर रही है। कंपनी पर डेडलाइन से पहले काम पूरा करने का दबाव है, लेकिन ये जल्दबाजी शहर के लाखों लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है। राजीव चौक से सोहना रोड पर अंडरपास के लिए 500 मीटर की दूरी तक गहरी खुदाई की गई है, इसके साथ बैरिकेड्स तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। जबकि सोहना-गुडगांव रोड से रोजाना औसतन डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं। इससे पहले भी हीरो होंडा चौक पर चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण कई हादसे हो चुके है। बावजूद इसके कंपनियां अभी भी सुरक्षित निर्माण के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रही हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित राजीव चौक, सिग्नेचर टॉवर इफको चौक पर अंडरपास फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। लेकिन करीब आधे एरिया को बैरिकेड्स से कवर्ड नहीं किया गया है। ऐसे में हादसा होने का अंदेशा है।

Comments are closed.