[post-views]

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भायूमो मंडल अध्यक्ष प्रवीन ने किया भव्य स्वागत

64

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज 500 बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचने पर भाजपा युवा मोर्चा मानेसर मंडल अध्यक्ष प्रवीन यादव ने गुलदस्ते देकर उनका भव्य स्वागत किया। प्रवीन यादव ने कहा कि मानेसर नगर-निगम को विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रयासों से भूपेन्द्र यादव ने बड़ी सौगात दी, जिसके लिए वह उनका विशेष आभार व्यक्त करते है। इस अस्पताल में मानेसर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के निवासियों के लिए मुफ्त इलाज का आदेश दिया, आयुष्मान भारत योजना को भी इस अस्पताल में जोड़ा जाएगा व मुफ्त इलाज किया जाएगा, दूसरी बड़ी सौगात मानेसर में महिलाओ को रोजगार के लिये नर्सिंग कॉलेज 8 एकड़ में बनाने के लिये घोषणा की और घोषणा की देशभर के सभी आर्किटेक्ट कॉलेज के युवा विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि इस 500 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए पर्यावरण  को देखते हुए इको ग्रीन बिल्डिंग का नक्शा बनाया जाए, जिस विद्यार्थी का नक्शा सबसे अच्छा होगा। उसको 2 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी, दूसरे वाले को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे नंबर वाले विद्यार्थी को 1 लाख की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रवीण यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा मानेसर , देवेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष मानेसर ,अजीत पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष ,अशोक सचिव मानेसर मंडल और समस्त ग्रामवासी मानेसर व समस्त निवासी मानेसर नगर निगम तरफ से माननीय केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पाटोदी विधायक सत्य प्रकाश ज़रावता , सोहना विधायक संजय कुँवर, जिला अध्यक्ष बहन गार्गी कक्कड़ का बहुत-बहुत आभार जताया।

 

Comments are closed.