[post-views]

केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने सुनी गुरुग्राम के लोगों की समस्याएं

54

गुरुग्राम से सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज बादशाहपुर क्षेत्र सहित विभिन्न हलकों के लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुनते हुए सम्बधित अदिकारियों को तुरंत फोन लगाकार तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए। उक्त विषय में जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने बताया कि उनके साथ क्षेत्र के विभिन्न लोग अपने इलाके की समस्यां लेकर मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास पहुंचें और उन्हें दूर करने की गुहार लगाई, जिसमे स्थानीय लोगों ने कन्हेई गाँव में निगम व् हुड्डा के बिच विवादित रास्ते की समस्या, बादशाहपुर विकटर वेल्ली सोसाइटी में लिफ्ट, बिजली सहित विभिन्न समस्याएं, बिल्डर द्वारा करोड़ों रूपये सुविधा शुल्क लेने के बाद भी सेवा प्रदान नही करने की समस्यां, बादशाहपुर टीकली रोड पर ओवरफ्लो सीवरेज, सहजवास में नेशनल हाइवे द्वारा बनाये कट सम्बधित समस्याओं को रखा गया। इन समस्याओं को सुनते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने लोगों से विस्तार से जानकारी ली, जिसके बाद कुछ शिकायतों को मौके पर ही निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारीयों से समस्यां के बारे में पहले जवाब माँगा और तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए गये, सहजवास समस्यां के लिए स्वयं लोगों से आकर मिलने की बातें कहते हुए मौके पर ही अफसरों को बुलाने की बातें कही और समस्यां के समाधान का आश्वासन दिया। वही बादशाहपुर की समस्या के लिए निगम आयुक्त से बात नही होने की वजह से जल्द सीवरेज ओवरफ्लो समस्यां के समाधान का आश्वासन दिया गया। आज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास प्रो. हंसराज यादव व अन्य साथियों सहित मुलाकात की व क्षेत्र की समस्याओं को रखा तथा मोके पर ही निदान भी कराया गया, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।

फोटो :  केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से समस्याओं के समाधान के लिए मिले लोग

Comments are closed.