[post-views]

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने तेजपाल तंवर के लिए की वोट की अपील

8,489

गुरुग्राम, 26 सितम्बर (ब्यूरो) : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बुधवार को सोहना से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर के लिए वोट की अपील की। वे तावडू में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजपाल तंवर के लिए उन्होंने टिकट दिलाने की भी सिफारिश की थी और अब आप लोगों से भी उनके लिए वोट की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि सोहना की जनता ने लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जिताकर भेजा और आज भी उन्हें पूरी उम्मीद है कि तेजपाल तंवर को फिर से विधानसभा पहुंचाएंगे। इस दौरान जनसमूह ने तेजपाल तंवर को समर्थन का ऐलान किया। वहीं पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि राव साहब वैसे तो चुनाव में काफी व्यस्त हैं लेकिन उनके बुलावे पर वे हमेशा आए हैं। इस दौरान तेजपाल तंवर ने उनका स्वागत किया और उनके आगमन के लिए आभार जताया। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि वे हमेशा तेजपाल तंवर जैसे कर्मठ और इमानदार लोगों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि तेजपाल तंवर जैसे इमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता बहुत कम मिलते हैं। ऐसे में तेजपाल तंवर को सोहना से विधानसभा पहुंचा दो, वे दिन-रात आपकी सेवा में खड़े रहेंगे। इस दौरान जनसमूह ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाने का वायदा किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

 वहीं जनसभा में पहुंचे लोगों का पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसान अपने बाजरे की कटाई में लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी वे राव साहब के विचार सुनने पहुंचे, इसके लिए वे उनके आभारी हैं। तंवर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह वे उनके लिए तत्पर हैं, उसी तरह वे भी दिन-रात लोगों की सेवा में खड़े मिलेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को वे कमल का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने बताया कि विरोधियों के मनसूबों को जनता जान चुकी है। कांग्रेस केवल भोले-भाले लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।

Comments are closed.