[post-views]

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का गुरुग्राम पहुँचने पर जोगिन्द्र यादव ने किया स्वागत

91

बादशाहपुर, 28 मई (अजय) : केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह आज गुरुग्राम के वार्ड 24 में विकास कार्यो के उदघाटन समारोह में पहुंचे। जहां भारी संख्या में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थक मोजूद रहे। जिन्होंने बारी बारी राव इंद्रजीत का स्वागत किया। राव इंद्रजीत को फूलों का गुलदस्ता भेट करते हुए जोगिन्द्र यादव खेड़की दौला ने उनका भव्य स्वागत किया और वार्ड 24 सहित समुचित गुरुग्राम को विकास कार्यो की सौगात दिलाने के लिए उनके आभार जताया। इस मौके पर प्रो.हंसराज यादव व जोगिन्द्र यादव ने कहा कि आज राव इंद्रजीत सिंह के नेर्त्तिव में गुरुग्राम को बड़े बड़े नेशनल हाइवे, फ्लाईओवर, अंडरपास सहित बाईपास रोड़ निर्माण मिले, जिसके चलते आज गुरुग्राम की रफ्तार और तेज हो गई है। वर्षो से गुरुग्राम में राजीव चौक, इफ्फो चौक, शंकर चौक, हीरोहौंडा चौक सहित अन्य जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्यां रहती थी, जिसे राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार की मंजूरी दिलाकर गुरुग्राम के विकास को और गति दी है। राव इंद्रजीत के बदौलत ही आज गुरुग्राम में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बन रह रहा, जिसके तहत गुरुग्राम के राजीव चौक से व्यक्ति बिना देरी के मुंबई पहुँच सकता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुरुग्राम की रफ्तार को और गति मिलेगी। जिसके लिए वह राव  इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर भारी संख्या में राव इंद्रजीत समर्थक तथा स्थानीय गणमान्य लोग मोजूद थे।

Comments are closed.