[post-views]

सयुंक्त मोर्चा अहीर रजिमेंट ने राहुल गांधी को सौपा ज्ञापन

1,414

बादशाहपुर, 12 दिसबर (अजय) : देश में राहुल गांधी की चल रही भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में दाखिल हुए हुए मेवात से गुरुग्राम फरीदाबाद के लिए निकल रही है। जिसके गुरुग्राम पहुँचने पर खेड़की दौला में चल रहे अहीर रजिमेंट आंदोलन सयुंक्त मोर्चा अहीर रजिमेंट के विभिन्न पदाधिकारी राहुल गांधी से मिले और अपना मांग पत्र का ज्ञापन उन्हें सौपा। इस दौरान मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिया गया वही राहुल गांधी ने अहीर रेजिमेंट की कैप पहनकर अहीर रेजिमेंट का समर्थन किया और अहीर समाज को आश्वासन दिया कि वह अहीर रेजिमेंट के समर्थन में है और उसको पूरा कराने के लिए भरसक प्रयास करेगें। सयुंक्त मोर्चा को राहुल गांधी से मिलवान के लिए रोहतक से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, झज्जर विधायक गीता भुक्कल, रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, कुलदीप वत्स विधायक बादली का ज्ञापन दिलाने में अहम योगदान रहा। इस मौके पर अरुण यादव खेड़की दौला, शोचंद सरपंच शिकोहपुर, सूबेसिंह बोहरा वजीराबाद, धर्म सिंह नंबरदार बादशाहपुर, वीरेंद्र सिंह दरोगा यादव महासभा, देवेंद्र यादव महासचिव यादव महासभा, मोनू यादव खेड़की दौला, राजेश यादव नारनोल,  राकेश यादव नारनौल, सचिन यादव रेवाड़ी, रविंद्र फौजी खोह, रविंद्र नंबरदार खोह,  भंवर लाल यादव नखडोला, इंद्र यादव खोह, रवि यादव सिकंदरपुर, मोनू यादव सिकंदरपुर, समीर यादव मानेसर, हरिराम थानेदार शिकोहपुर, सतीश यादव खेड़की दौला, मिंटू यादव मोहम्मदपुर, जगपाल सिकंदरपुर घोसी, रवि यादव डूंडाहेड़ा, हिम्मत यादव झज्जर सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.