[post-views]

स्वरोजगार अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन : उन्नति ट्रस्ट

63

बादशाहपुर, 11 सितम्बर (अजय) : जिला गुरुग्राम में सीएससी अकादमी उद्योग विहार में हरियाणा के युवाओं के लिए स्वरोजगार अभियान ई.डी.पी. का आयोजन हुआ। जिसमे इंडिया की पहली स्किल यूनिवर्सिटी विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. आर.एस. राठौर, डॉ राजसिंह (जॉइंट डायरेक्टर), डॉ. विक्रम बंसल (असिस्टेंट डायरेक्टर) भी मौजूद थे। जहां सभी सीएससी के ट्रेनर को विक्रांत (ट्रेनर) ने ट्रेनिंग दी। जिससे की वो सभी अपने अपने सेंटर्स के आस पास सभी लोगो को ई.डी.पी. की ट्रेनिंग दे सके। इस मौके पर नवीन शर्मा नेशनल हेड स्किल देवलोपमेंट सीएससी आशीष शर्मा स्टेट हेड हरियाणा व अन्ययों ने जिला के सभी जिला प्रबन्धक दीपक सहरावत, योगेश कुमार, और राजेश मौजूद रहे।  साथ ही उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट से बबिता यादव बतौर अतिथि उपस्थिति थी जोकि सोहना क्षेत्र की अधिकतर महिलाओं को सशक्त और सफल बनाने के लिए लगातार कोशिश करती रही हैं। जोकि अभी तक काफी महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान कर चुकी है। इस कार्यक्रम तहत अभी तीन जिलों मैं पायलेट प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है। गुडगाँव, फरीदाबाद और पलवल में अभी 3 हजार लोगो को इंटरप्रेन्योर बनाने का टारगेट है। इन तीनो जिलों मैं जो सीएससी वी.एल.ई. अच्छा काम कर रहे है। इस ट्रेनिंग का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगो को इंटरप्रेन्योर बनाना है। जोकि अपना काम करते है, उनको ये सिखाना की वो अपना काम कैसे बेहतर कर सकते है। जिससे कि वह अपना रोजगार भी बढ़ा सकते है। बबिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 1000 लोगो का इसमें रजिस्ट्रेशन हो चूका है। 2000 लोगों का आने वाले सप्ताह तक हो जायेगा। जब ये ट्रेनिंग कम्पलीट हो जाएगी, तो हरियाणा में विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा 50000 लोगों को ये ट्रेनिंग दी जायगी।

Comments are closed.