[post-views]

उन्नति ट्रस्ट ने सोहना में मनाया गणतंत्र दिवस

176

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : देश में 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां उन्नति ट्रस्ट द्वारा भी सोहना में बढ़े हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट ने सोहना क्षेत्र में एक समारोह के दौरान धूमधाम से देश भक्ति संदेश के साथ कार्यक्रम का आयोजन कराया। कार्यक्रम की संयोजक रजनी व निर्मला द्वारा उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष बबिता यादव व सदस्य बलबीर सिंह गब्दा, मुख्य अतिथि मुनेश खटाना सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस मौजूद रही। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्नति ट्रस्ट द्वारा भारी संख्या में गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित करते हुए मिठाइयां भी खिलाई गई। वहीं समारोह में सम्मिलित मोनिका कालिया, सुशीला मिश्रा, प्रीति नंदवानी, सीमा देवी, वैभव जैन, सागर जायसवाल, रेखा रावत (पार्षद सोहना)आदि मौजूद थे। ट्रस्ट की चेयर पर्सन बबिता ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई व समाज के प्रति जागरुक रहना चाहिए, लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर आदि वर्ग में कोर्स करके आगे बढक़र अपने लिए रोजगार का अवसर भी तलाशना चाहिए। इस तरह के कार्य सीखने से भविष्य में उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। बबीता ने कहा कि देश में आज 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है। देश के लिए बलिदान देने वाले उन वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी देश आज याद कर रहा है। जिनकी शहादत के चलते ही आज हम देश में आजादी की खुली सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, वहीं समाजसेवी को सम्मानित कर उन्हें आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed.