[post-views]

यूरिन इंफेक्शन में डॉक्टर से तुरंत लें सलाह : डॉ. ऋतू

117

गुड़गांव, 8 अप्रैल (अजय) : महिलाओं में होने वाली बीमारियों में इन दिनों यूरिन इंफेक्शन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण स्वच्छता न बरतना है। उक्त बातें डॉ. ऋतू खिरोलियाँ ने बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह यूरिनरी कॉर्ड में होने वाला एक संक्रमण है, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) भी कहा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत महिलाएं जीवन में कभी न कभी UTI से ग्रसित होती हैं। यह जीवाणु जन्य संक्रमण है, जिसमें यूरिनरी कॉर्ड का कोई भी भाग प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यूरिन में जीवाणु नहीं होते हैं और यह संक्रमण यूरिन में जीवाणु की मौजूदगी के कारण होता है। कुछ सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है…

UTI के लक्षण
– पेशाब के दौरान दर्द या जलन होना।
– यूरिन पास होने में ज्यादा समय लगना।
– बार-बार पेशाब आना।
– पेशाब से बदबू आना।
– पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।
– हल्का बुखार होना।
– कभी-कभी पेशाब के साथ खून आना।

 

Comments are closed.