[post-views]

गुरुग्राम में विज्ञापनों का काला खेल, स्ट्रीट लाईट से पहले लग गये अवैध होडिंग

80

बादशाहपुर, 7 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र में करोड़ों के अवैध विज्ञापनों का खेल चल रहा है, जहां लोग बिना प्रशासनिक अनुमति के सरकारी पोल तथा सरकारी सम्पति पर विज्ञापन चस्पा करोड़ों रूपये कमा रहे है, जिससे नगर निगम प्रशासन को भारी नुकशान उठाना पड़ रहा है। नियमानुसार अवैध विज्ञापन लगाने वालों को प्रशासन की तरफ से नोटिस देकर रिकवरी के लिए जुर्माना राशि लगाई जाती है, जिसके अदा नही करने पर अवैध विज्ञापन लगाने वाले के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज तक होती है। जिस पर यदि नियामानुसार कार्यवाही की जाए तो नगर निगम इनसे रिकवरी कर सरकारी खजाने पर हो रहे नुकशान की भरपाई कर सकता है। सम्बधित विभाग के अधिकारीयों को इस पर ईमानदारी से कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए ताकि इस तरह के कार्य फिर से कोई भी न कर सके।

अधिकारी वर्जन  :

नगर निगम विज्ञापन शाखा के अधिकारी का कहना है कि यदि इस तरह के होडिंग लगे है तो मंगलवार की ड्राइव में इन सभी अवैध विज्ञापनों को हटाया जाएगा और उनसे जुर्माने के तौर पर नोटिस जारी कर वसूली की जायेगी, क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध विज्ञापन को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Comments are closed.