[post-views]

अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को हटाया गया

95

नई दिल्ली,4 अक्टूबर।अमरीका में एक असाधारण कार्यवाही में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केवी मेकार्थी को पद से हटा दिया गया है। अमरीकी संसद के इतिहास में पहली बार सदन के अध्यक्ष को 210 के मुकाबले 216 मतों से हटाया गया। 208 डेमोक्रेटिक सदस्यों के साथ आठ रिपब्लिकन सदस्यों ने भी मेकार्थी को हटाने के पक्ष में वोट दिया। फ्लोरिडा के दक्षिणपंथी रिपब्लिकन प्रतिनिधि मेट गेट्ज ने यह प्रस्ताव रखा था। मेकार्थी पर संघीय व्यय में कटौती के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने और राष्‍ट्रपति जो-बाइडेन को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।

स्पीकर को हटाए जाने से सदन का विधायी कामकाज रूक गया है। यदि अमरीकी कांग्रेस वित्‍त पोषण की अवधि नहीं बढ़ाती है तो 17 नवंबर की समय-सीमा के बाद दूसरी बार सरकारी कामकाज ठप्‍प होने की आशंका है।

संभावना है रिपब्लिकन सांसद अगले सप्‍ताह नये स्‍पीकर के चुनाव का प्रयास करेंगे।

Comments are closed.