[post-views]

अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक, चेतावनी के बाद लड़खड़ाया पाक

46

PBK News : अमेरिका कई बार पाकिस्‍तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरता रहा है। यह आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्‍तान आतंकियों के लिए ‘सुरक्षित आरामगाह’ बन गया है। अमेरिका चाहता है कि पाकिस्‍तान सरकार आतंकवादियों के पनाहगाह (ठिकानों) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। यह बात अमेरिका ने एक बार फिर दोहराई है। अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान से उसकी सीमा में स्थित आतंकवादियों की पनाहगाह के खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद करता है। उक्त बात एक शीर्ष राजनयिक ने कही है।

हाल में अफगानिस्तान की यात्रा से लौटे अमेरिका के उप-विदेश मंत्री जॉन जे. सुलिवन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान से यह भी उम्मीद करता है कि वह क्षेत्र में स्थायी शांति बनाने में योगदान देगा। सुलिवन ने अफगानिस्तान से वापस आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अफगानिस्तान के नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान मैंने निश्चित ही इस विषय पर बात की।’

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ एफ मैकेंजी ने पाकिस्तानी अखबारों में छपी उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि अमेरिका पाकिस्तानी में सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहा है। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अमेरिका इसके बजाए अपनी नई दक्षिण एशिया रणनीति के तहत विभिन्न अभियानों में सहयोग एवं सहायता चाहता है। मैकेंजी ने पेंटागन के संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अफगानिस्तान में अपने अभियानों में विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान के सहयोग एवं सहायता की अपेक्षा करते हैं। हम पाकिस्तान के भीतर सैन्य कार्रवाई की योजना नहीं बना रहे हैं।’

source by : dainik jagran

Comments are closed.