[post-views]

भाजपा टिकटार्थी प्रियदर्शी की ताकत देख, CM की नजरों में बढ़ा उषा का कद !

56

बादशाहपुर, 31 अगस्त (अजय) : भारतीय जनता पार्टी में गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से टिकटार्थियों की कतार और लम्बी हो चुकी है, जिसका प्रमाण जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान गुरुग्राम में देखने को मिला इस दौरान सदर बजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री राष्टीय प्रबंधन समिति की सदस्य एवं पंद्युचेरी की प्रभारी उषा प्रियदर्शी के कार्यक्रम में उमड़े नारी शक्ति के हुजूम को देख मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नजरों में उषा प्रियदर्शी का कद और बढ़ गया है उषा प्रियदर्शी के समर्थकों का कहना है कि उनके कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ के मुकाबले कही इतनी भीड़ नही थी, जितनी भीड़ उषा प्रियदर्शी के नेर्त्तिव में सदर बाजार में पहुंची थी मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रुक कर भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर उषा प्रियदर्शी को बधाई दी

Comments are closed.